नूरपुर में दस करोड़ से बनेगा स्टेडियम

By: कार्यालय संवाददाता- नूरपुर Oct 31st, 2020 12:28 am

चौगान में वन मंत्री राकेश पठानिया ने बहु-उद्देशीय मैदान की रखी नींव, 44 दुकानों का भी होगा निर्माण

वन मंत्री राकेश पठानिया ने शुक्रवार को स्थानीय चौगान में दस करोड़  रुपए की लागत से बनने वाले बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम की आधारशिला रखी। उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम में बैडमिंटन, टैनिस, वालीबाल, बास्केटबाल, कुश्ती, जूडो कराट, कबड्डी व जिम्नास्टिक के साथ-साथ 400 मीटर एथलेटिक ट्रैक, जिम हाल तथा 44 दुकानों का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त यहां पर पावर जिम का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 माह के भीतर इस स्टेडियम क निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम में एक समय में 100 पुरुष व महिला खिलाडि़यों के लिए ठहरने  की व्यवस्था के अतिरिक्त 2200 दर्शकों के बैठनें की  क्षमता होगी।

उन्होंने बताया कि इस जगह पर आउटडोर व इंडोर स्टेडियम में 100 गाडि़यों की पार्किंग की सुविधा विकसित की जाएगी। खेल मंत्री ने बताया कि यह स्टेडियम प्रदेश में अपनी तरह का आधुनिक किस्म का पहला स्टेडियम होगा, जहां पर  खिलाडि़यों के लिए हर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम के निर्माण से खिलाडि़यों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का  बेहतर मौका मिलेगा।  श्री पठानिया ने बताया  कि व्यावसायिक परिसर के निर्माण से स्थानीय युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पुराने चौगान ग्राउंड को भी विकसित किया जाएगा, ताकि यहां पर अन्य खेलों का भी समय-समय पर आयोजन करवाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App