पर्यावरण के लिए अनुकूल प्रीमियम सीमेंट मंगलम प्रोमैक्स बाजार में

By: एजेंसियां — नई दिल्ली Oct 19th, 2020 5:06 pm

नई दिल्ली — सीमेंट बनाने वाली कंपनी मंगलम सीमेंट लिमिटेड ने पर्यावरण के अनुकूल प्रीमियम सीमेंट मंगलम प्रोमैक्स को लांच करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि सामाजिक रूप से जिम्मेदार कॉर्पोरेट की छवि रखने वाली मंगलम सीमेंट ने अपने हर कार्यक्रम और प्रयास में सामाजिक आयाम को अहम स्थान देते हुए जल कम – जलन कम, उत्तम शिक्षा पहल, उत्तम आर्किटेक्ट अवार्ड जैसे सामाजिक सरोकारों पर आधारित प्रयासों के जरिए देश की सीमेंट इंडस्ट्री में वैचारिक नेतृत्वकर्ता की पहचान बनाई है।

पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की श्रृंखला आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने देश में संभवतया पहली बार पर्यावरण के अनुकूल प्रीमियम सीमेंट मंगलम प्रोमैक्स को लांच किया है। कंपनी की सह अध्यक्ष विदुला जालान और श्री अंशुमन जालान ने इस सीमेंट का अनावरण करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि मंगलम प्रोमैक्स आधुनिक निर्माण की सभी जरूरतों को पूरा करने के साथ साथ सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी। कंपनी के परिचालन के अध्यक्ष सुनील सचान ने बतया की मंगलम प्रोमैक्स की दोहरी मजबूती, (आईपीएसडी) तकनीक और ज्यादा महीनता, कंक्रीट को सघन और मजबूत बनाने के साथ साथ बेहतर फिनिशिंग देते हुए निर्माण को जंग रोधी, दरार रोधी, सलफेट रेसिस्टेंट और सस्टेनेबल बनाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App