प्रदेश में तीन और संक्रमितों की मौत; 275 नए मामले, राज्य में अब 2680 कोविड के मरीज एक्टिव 

By: स्टाफ रिपोर्टर — शिमला Oct 18th, 2020 12:09 am

शिमला-कोरोना वायरस से शनिवार को हिमाचल में तीन और कोविड मरीजों की मौत हो गई है। वहीं, 275 नए संक्रमण के मामले भी सामने आए हैं। इसके अलावा 234 लोगों ने कोरोना को मात दी। राज्य में अब  2680 कोविड के मरीज एक्टिव हैं। अभी तक 18797 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

15823 मरीज इससे पूरी तरह से ठीक भी हो  गए हैं। जिलावार बार बात की जाए, तो शनिवार को मंडी जिला में 89, शिमला में 49, सोलन में 29, कांगड़ा में 24, कुल्लू में 20, लाहुल-स्पीति और सिरमौर में 16-16, बिलासपुर में 14, ऊना में 13, चंबा में पांच, हमीरपुर में चार और किन्नौर एक में कोरोना संक्रमित मिला। प्रदेश में मौत का आंकड़ा अब 260 तक पहुंच गया है। शनिवार को सैंपल की बात करें, तो 2992 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, इनमें 2595 नेगेटिव आए और 221 की रिपोर्ट आना बाकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App