पंजाब के आढ़ती ने इंदौरा के स्कूल ग्राउंड में सजा दी मंडी

By: निजी संवाददाता — इंदौरा Oct 20th, 2020 12:05 am

इंदौरा के तहत मंड में एक प्राथमिक पाठशाला के एक खेल के मैदान पर एक पंजाब के धान की खरीद करने वाले आढ़ती ने बिना परमिशन जबरदस्ती मंडी खोल ली। दरअसल प्राथमिक पाठशाला के भवन के पास ही रोड किनारे शिक्षा विभाग की लगभग पांच से सात कनाल भूमि है, जिसमे प्राथमिक पाठशाला उसे खेल के मैदान के रूप में प्रयोग करती है। लगभग एक महीने से अधिक समय से पंजाब क्षेत्र के एक आढ़ती ने क्षेत्र के स्थानीय लोगों से मिलीभगत करके शिक्षा विभाग की भूमि पर जबरदस्ती एक अस्थायी अनाज मंडी खोल डाली है और नापतोल करने वाले उपकरण, धान की छनाई करने वाले बिजली से चलने बाले पंखे भी रखे हैं।

यही नहीं, एक प्रवासियों की लेबर को लाकर अवैध रूप से शिक्षा विभाग की भूमि में डेरा जमाकर धान खरीद कर रहा है और बड़े-बड़े बोरियों के ढेर लगाए बैठा है और रोज इस जगह से खरीदकर पंजाब क्षेत्र में ले जा रहा है। जब आढ़ती से पूछा जाता है, तो उसका यही जवाब होता है कि शिक्षा विभाग और पंचायत प्रधान और स्थानीय लोगों से मंजूरी लेकर ही स्कूल की भूमि पर अनाज खरीद करने के लिए मंडी खोली हुई है। हमें किसी का डर नहीं है। इस संबंध में एलिमेंट्री शिक्षा उपनिदेशक मोहिंद्र धीमान ने कहा कि ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी कुमार ने कहा कि मामला ध्यान में आया है। मौके पर जाकर जांच की जाएगी। अगर मामला पाया गया, तो उसी वक्त मंडी उठाकर आढ़ती पर कार्रवाई करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App