सराज घाटी में भी उड़ेंगे मानव परिंदे, शैटाधार व सपैहणीधार में जांची पैराग्लाइडिंग की संभावनाएं

By: कार्यालय संवाददाता - गोहर  Oct 24th, 2020 12:06 am

सराज के शैटाधार व सपैहणीधार जैसे पर्यटक स्थलों में पैराग्लाइडिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन ने प्रयास तेज कर दिए है। बता दें स्थानीय विधायक एवं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करीब महीने भर पहले अपने दौरे के दौरान जिला प्रशासन को इन क्षेत्रों मे पैराग्लाइडिंग सुविधा प्रदान करने के निर्देश जारी किए थे, जिसकी अनुपालना करते हुए शुक्रवार को पर्यटन, वन व राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पैराग्लाइडिंग की संभावनाएं तलाशीं। इस मौके पर टूरिज्म इन्फॉर्मेशन अधिकारी मंडी रितेश कुमार, वन परिक्षेत्राधिकारी सराज (जंजैहली) हेम सिंह ठाकुर संबधित क्षेत्रीय कानूनगो चुनी लाल समेत दर्जन भर अधिकारी मौजूद थे।

 एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल का कहना है कि सराज क्षेत्र के शैटाधार व सपैहणीधार जैसे स्थानों पर पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं है। उन्हे विकसित करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन क्षेत्रों को और अधिक विकसित करना चाहते हैं, जिसके परिणामस्वरूप पर्यटन, वन तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को संयुक्त दौरा करके यहां पर्यटन तथा पैराग्लाइडिंग की संभावनाओं को लेकर चर्चा की। बता दें आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग पैराग्लाइडिंग साइट जल्द चिन्हित करके इसकी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेजेगा।

पैराग्लाइडिंग से बढ़ेगी पर्यटकों की आमद

सराज क्षेत्र के शैटाधार व सपैहणीधार नाम सुप्रसिद्व पर्यटक स्थलों में पैराग्लाइडिंग होने से पर्यटकों की खूब आमद होगी। प्रकृति द्वारा बिखेरी गई सुंदरता को सिर्फ  विकसित करने की आवश्यकता है। सराज क्षेत्र के चुवा नेता एवं जिला परिषद के पूर्व सदस्य पीतांबर लाल ठाकुर, जंजैहली के सेवानिवृत्त खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी कांशी राम कौशल सहित अन्य कई लोगों का कहना है कि शैटाधार व सपैहणीधार जैसे पर्यटक स्थलों में पैराग्लाइडिंग होने से यहां प्रदेश ही नहीं, बल्कि बाहरी राज्यों के पर्यटकों की खूब आमद बढ़ेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App