शेयर बाजार में चमक बरकरार

By: एजेंसियां— मुंबई Oct 20th, 2020 12:12 am

सेंसेक्स में 449 अंक का उछाल, निफ्टी 111 अंक चढ़ा

वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर बैंकिंग, वित्त, तेल एवं गैस, रियलटी और धातु समूह की कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर शेयर बाजार में सोमवार को तेजी रही जिससे बीएसई का सेंसेक्स 449 अंक और एनएसई का निफ्टी 111 अंक चमक गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 448.62 अंक चमक कर 40431.60 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 110.60 अंक चढ़कर 11873.05 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली कुछ नरम रही, लेकिन बीएसई का मिडकैप 0.58 प्रतिशत चढ़कर 14705.85 अंक पर और समॉलकैप 0.43 प्रतिशत बढ़कर 14850.88 अंक पर रहा।

बीएसई में अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिसमें बैंकिंग 3.35 प्रतिशत, वित्त 2.63 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.82 प्रतिशत, रियलटी 1.58 प्रतिशत और धातु 1.70 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में ऑटो 1.12 प्रतिशत, हेल्थकेयर 0.87 प्रतिशत, टेलीकॉम 0.66 प्रतिशत, टेक 0.49 प्रतिशत और आईटी 0.42 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2817 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1490 बढ़त में और 1170 गिरावट में रहे, जबकि 157 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार मिला जुला रहा, जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.26 प्रतिशत, जर्मनी 0.08 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट  0.71 प्रतिशत टूट गया, जबकि जापान का निक्केई 1.11 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.64 प्रतिशत की बढ़त में रहा।   बैंकिंग, वित्त, ऊर्जा, तेल एवं गैस और एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों में निवेशकों के विश्वास दिखाने से सेंसेक्स 335.59 अंक की मजबूती के साथ 40,318.57 अंक पर खुला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App