सोलन में ‘चाहत’ की शूटिंग

By: सौरभ शर्मा — सोलन Oct 29th, 2020 12:06 am

डीआर सीरीज द्वारा सोलन में टेलीफिल्म ‘चाहत’ की शूटिंग बुधवार को शुरू की गई। शूटिंग के पहले दिन एलआर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट में शूट किया यगा। इस उपलक्ष्य पर डीआर सीरीज के डायरेक्टर देव शर्मा द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना के साथ इसकी शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि बालीवुड फिल्म चाहत में मशहूर बालीवुड सिंगर अलका याग्निक तथा हिमाचल प्रदेश की शान संजीव दीक्षित द्वारा अपनी मधुर आवाज में गीत हैं। डायरेक्टर देव शर्मा ने बताया कि फिल्म में बच्चों औरअभिभावकों के सपनों को खूबसूरती के साथ दर्शाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App