तुर्की में भीषण भूकंप से तबाही, ताश के पत्तों की तरह ढहीं इमारतें, छह की मौत

By: एजेंसियां, अंकारा Oct 31st, 2020 12:06 am

रिक्टर स्केल पर सात तीव्रता, 20 से ज्यादा इमारतें गिरीं

तुर्की के इजमिर शहर में शुक्रवार को आए भीषण भूकंप से भारी तबाही देखने को मिली। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता सात मापी गई है। भूकंप से इजमिर शहर की कम से कम 20 इमारतें ढह गईं। मलबे में कई लोगों के दबे होने का अंदेशा है। खबर लिखे जाने तक छह लोगों के मरने की पुष्टि हुई थी, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने बताया कि इस भूकंप के कारण बोर्नोवा और बेराकली शहर में भी इमारतों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य के लिए कई टीमें अगल-अलग शहरों में काम कर रही हैं। ग्रीस के सामोस द्वीप पर भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लोगों से समुद्र के किनारों पर नहीं जाने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र ग्रीस के इस द्वीप के नजदीक है। इसलिए यहां भारी नुकसान पहुंचने की खबरें हैं। अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप का केंद्र ग्रीस के नोन कार्लोवसियन शहर के उत्तर-पूर्व में 14 किलोमीटर की दूरी पर था। जमीन से कम गहराई पर इस भूकंप का केंद्र होने के कारण इसके तेज झटके महसूस किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App