उदयपुर पंचायत में आत्मनिर्भर भारत पर जागरूक किए लोग

By:  दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा Oct 26th, 2020 12:22 am

नेहरू युवा केंद्र चंबा व शान-ए-चंबा युवा मंडल के संयुक्त तत्त्वावधान में रविवार को उदयपुर पंचायत में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी मनोज नैयर ने लोगों को सुरक्षित दादा-दादी नाना-नानी अभियान, जल जागरण अभियान, स्वच्छ एवं हरित क्रांति अभियान, पोषण पखवाड़ा, न्यू एजुकेशन पालिसी, बेस्ट यूथ क्लब अवार्ड, फिट इंडिया अभियान व आत्मनिर्भर भारत इत्यादि विषयों पर जागरूक किया।

मनोज नैयर ने लोगों को बताया कि युवा क्लबों के माध्यम से वे सरकार से किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना और सेनेटाइजर का उपयोग करने के बारे में भी जागरूक किया। इस मौके पर शिवनाथ, विपन कुमार, सपना, ज्योति, आरती, काजल देवी, अनिता देवी व विमला देवी आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App