ऊना में जांच पर बांट रहे गेहूं का बीज

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो। ऊना Oct 29th, 2020 12:10 am

जिला में 15 हजार क्विंटल गेहूं का प्रमाणित बीज का हो रहा वितरण

 ऊना-कृषि विभाग, ऊना के सौजन्य से जिला किसानों को इस वर्ष 15 हजार क्विंटल गेहूं के प्रमाणित बीज वितरित किया जा रहा है। कृषि उपनिदेशक, ऊना डा. अतुल डोगरा ने बताया कि इस वर्ष ऊना जिला में 28 हजार 505 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए 64 हजार 868 मीट्रिक टन गेहूं का अनुमान लगाया गया है। कृषि उपनिदेशक ने बताया कि गेहूं के बीज की बिक्री दर 3200 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है, जिसके लिए किसान को गेहूं की समस्त किस्मों के बीज के लिए 1500 रुपए प्रति क्विंटल अनुदान प्रदान किया जाएगा। यह अनुदान राज्य योजना, बीज और रोपण सामग्री उपमिशन (बीज गांव) व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) के तहत दिया जाएगा। जबकि 1700 प्रति क्विंटल रुपए कृषकों से उनके हिस्से के तौर पर एकत्रित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि गेहूं के 40 किलो बीज का बैग 680 रुपए प्रति बैग अनुदान में प्रदान किया जाएगा। इसमें बीज की एचडी-3086, डब्लयूएच-1105, उन्नत-550, डीबीडब्लयू-88, उन्नत-725, उन्नत-343, उन्नत-550, एचपीडब्लयू-3086, एचपीडब्लयू-349, एचपीडब्लयू-249, एचपीडब्लयू-368, एचपीडब्लयू-360 व डीबीडब्लयू-88 की किस्में उपलब्ध रहेंगी। डा. अतुल डोगरा ने बताया कि किसानों को गेहूं बीज के प्रति बैग के साथ माईक्रोन्यूट्रिएंट मल्टीप्लेक्स और जिंक सल्फेट दिया जाएगा।

इसमें माईक्रोन्यूट्रिएंट मल्टीप्लेक्स प्रति किलो 56.5 रुपए और जिंक सल्फेट प्रति पांच किलो 111 रुपए अनुदान (सबसिडी)में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीज जनित रोगों से बचाने के लिए 40 किलो प्रत्येक बैग के साथ 100 ग्राम बाविस्टिन के अंदर उपलब्ध रहेगी। किसानों को सलाह दी जाती है कि वे बुवाई के दौरान एक किलो गेहूं बीज का 2 से 2.5 ग्राम बाविस्टिन पाउडर के साथ उपचार कर लें। वहीं, डा. अतुल डोगरा ने किसानों से गेहूं का बीज मानव तथा पशुओं के प्रयोग में न लाने की अपील की है। वहीं, अधिक जानकारी को 94184-79862 तथा जिला कृषि अधिकारी ऊना  01975-226101 पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App