सड़कों पर रेंगने लगी गाडि़यां

By: नगर संवाददाता-शिमला Oct 20th, 2020 12:25 am

शिमला में लगा जाम, बसों-गाडि़यों से उतर कर लोगों ने पैदल ही कर डाला सफर

शिमला-शिमला में एक बार फिर लोगों को टै्रफिक जाम की समस्या परेशान करने लगी है। शहर में सोमवार सुबह से ही सड़कों पर वाहनों की कतारे लग रहीं । सड़कों पर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। सप्ताह के पहले ही जाम ने शहर की रफ्तार को कम कर दिया। इससे शहरवासियों को परेशान होना पड़ा। सुबह आठ बजे से ही शहर में जाम लगना शुरू हो गया था। दोपहर 12 बजे तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाम लगता रहा। क्रोसिंग से बस स्टैंड और ढली से लेकर लक्कड़ बाजार तक लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। इसके अलावा बालूगंज-विधानसभा सड़क पर भी सुबह नौ से12 बजे तक वाहनों की कतारें लगी रहीं। इस कारण लोग बसों से उतर कर पैदल ही गंतव्य तक निकल गए। कई किलोमीटर का सफर पैदल लोगों को तय करना पड़ा। पुलिस कर्मचारी जाम को खुलने में पसीना बहाते रहे लेकिन जाम के आगे सभी प्रयास बेकार साबित हुए। दो दिनों के एक साथ अवकाश होने के कारण शहर के अपने गांव की ओर गए लोग भी सोमवार को ही शिमला लौटे थे।  इस कारण एक साथ सड़क पर ट्रैफिक दबाव बढ़ गया और शहर में जाम लग गया। वहीं शहर में पुलिस प्रशासन ने पर्यटकों की आमद को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए थे। अतिरिक्त पुलिस जवान ट्रैफिक ड्यूटी में लगाए गए थे, लेकिन वाहनों की सं या बढ़ने से सभी इंतजाम धरे रह गए।

इससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई। सोमवार को स्वयं शिमला टै्रफिक डीएसपी कमल शर्मा मौके पर मौजूद रहें। साथ ही टै्रफिक जाम से निपटने के लिए उचित निर्देश दिए गए। इसके अलावा  के उपनगर ढली से हसन वैली तक जाम लगा रहा। ढली चौक से हसन वैली तक लगे जाम के कारण मशोबरा सड़क भी बाधित हो गई। ढली कुफरी बाइफ्रिकेशन से मशोबरा सड़क पर भी वाहनों की कतारें लग गई। शिमला में सड़कों के किनारों पर पार्क किए गए छोटे वाहन ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे हैं। शहर की अधिकतर सड़कों पर, सड़क किनारों पर वाहन पार्क रहते हैं। ऐसे में दोनों तरफ से आवाजाही के दौरान अकसर जाम की समस्या पेश आती है। हालांकि शिमला पुलिस अवैध पार्किंग के चालान काटकर कार्रवाई कर रही है। निगम द्वारा शहर के कार्टरोड को जाम से मुक्ति दिलाने क लिए कुछ स्थानों पर चौड़ा भी किया गया, लेकिन जहां सड़क चौड़ी हुई वहां पर अवैध पार्किंग बढ़ गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App