वाकनाघाट-स्पेनीधार में भी उड़ेंगे मानव परिंदे

By: कार्यालय संवाददाता — बिलासपुर Oct 30th, 2020 12:06 am

पैराग्लाइडिंग करने में अपनी रूचि रखने वाले लोग अब सोलन जिला के वाकनाघाट व मंडी के स्पेनीधार में भी पैराग्लाइडिंग कर सकेंगे। इसके लिए इन दो साइट्स को विभागीय अनुमति मिल गई है। वहीं,  चंबा जिला, मंडी जिला  के पराशर में जल्द ही मानव परिंदे उड़ाने भरते हुए दिखाई देंगे। दो साइट्स को अनुमति मिल गई है। वहीं, अन्य दो साइट्स पर औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अनुमित मिलने की प्रबल संभावना है। वाकनाघाट और स्पेनीधार की  पैराग्लाइडिंग साइट्स पर उड़ान भरने की लंबे समय से इंतजार था, लेकिन अब यह इंतजार खत्म हो गया है। हिमाचल प्रदेश में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के उद्ेश्य से अभी हाल ही में सोलन जिला के वाकनाघाट स्थित पैराग्लाइडिंग साइट्स को अनुमति मिल गई है।

वहीं, मंडी की स्पेनीधार स्थित पैराग्लाइडिंग साईट्स को अनुमति दे गई है। यही नहीं, मंडी के पराशर और चंबा जिला में साइट्स चिहिन्त की गई है, लेकिन यहां पर कुछ एक औपचारिकताएं पूरी होंगी, जिसके बाद ही इन साइट्स पर पैराग्लाइडिंग होगी। बताया जा रहा है कि वाकनाघाट साइट्स को 29 अक्तूबर को ही पैराग्लाइडिंग साइट्स को उड़ान की अनुमति मिली है। वहीं, दो नवंबर को मंडी जिला के तहत पराशर में स्थित साइट्स की इंस्पेक्शन होगी। वहीं, नौ नवंबर को जिला चंबा में की साइट्स की इंस्पेक्शन होगी। यहां पर पैराग्लाइडिंग की पूरी संभावना है, जिसके चलते यदि इन साइट्स को भी अनुमति मिल जाती है, तो प्रदेश में पैराग्लाइडिंग साइट्स का आंकड़ा बढ़ जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App