आर्मी भर्ती को 1577 नौजवान देंगे परीक्षा

By: कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर Nov 1st, 2020 12:01 am

 हमीरपुर-इंडियन आर्मी की जीडी लिखित परीक्षा के लिए युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। रविवार को तीन जिलों के 1577 युवाओं की लिखित परीक्षा हमीरपुर के सिंथेटिक ट्रैक अणु में ली जाएगी। परीक्षा के लिए चयनित युवाओं को पुराने एडमिट कार्ड के साथ ही प्रवेश मिलेगा तथा परीक्षा से पहले उन्हें पुराने कार्ड के बदले मौके पर ही नया एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। नया एडमिट कार्ड युवा रविवार तड़के तीन बजे से प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि ऊना के इंदिरा गांधी खेल मैदान में इसी वर्ष नौ से 20 जनवरी तक हुई खुली भर्ती में ग्राउंड टेस्ट पास जीडी युवाओं की लिखित परीक्षा अभी तक नहीं हो पाई है। इंडियन आर्मी ने जीडी की लिखित परीक्षा सबसे पहले 26 अप्रैल निर्धारित की थी, लेकिन मार्च माह में कोरोना महामारी फैलने से परीक्षा की तिथि को 30 मई और उसके बाद 28 जून कर दिया, लेकिन कोरोना के प्रकोप को देखते हुए लिखित परीक्षा की फाइनल तिथि पहली नवंबर की थी, जो कि फाइनल डेट तय कर दी है। जीडी की लिखित परीक्षा में हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर जिला के सिलेक्ट 1577 युवा भाग लेंगे।

सिलेक्ट युवा लंबे समय से लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहे थे, ताकि जल्द से जल्द परीक्षा हो और उनकी हरी वर्दी पहनने का सपना साकार हो सके। गौरतलब रहे कि जीडी भर्ती में सबसे ज्यादा ऊना के युवाओं ने ग्राउंड पास किया है। इसके बाद हमीरपुर और बिलासपुर के युवा शामिल हैं। परीक्षा के उम्मीदवारों को पुराने एडमिट कार्ड के साथ ही प्रवेश मिलेगा तथा परीक्षा से पहले उन्हें पुराने कार्ड के बदले मौके पर ही नया एडमिट कार्ड दिया जाएगा। नया एडमिट कार्ड पहली नवंबर को सुबह तीन बजे से प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं तथा सभी उम्मीदवारों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। उनके लिए मास्क का प्रयोग और आपस में कम से कम दो गज की दूरी अनिवार्य होगी। उन्हें हाथों की सफाई और सेनेटाइजर का प्रयोग भी सुनिश्चित करना होगा। भर्ती निदेशक ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे लिखित परीक्षा के संबंध में किसी भी व्यक्ति के झांसे में न आएं तथा सोशल मीडिया में किसी भी तरह की फर्जी खबरों से भी सावधान रहें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App