बिलासपुर में एचआरीटीसी के 30 रूट बंद, सिर्फ 10 रूट्स पर ही दौड़ी बसें, लोग परेशान

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो— बिलासपुर Nov 29th, 2020 5:00 pm

बिलासपुर — रविवार के दिन एचआरटीसी की ओर से चलाए गए निर्धारित रूटों में से केवल मात्र 10 रूट्स पर ही बसें दौड़ीं। इस दिन एचआरटीसी के 30 रूट पूरी तरह से बंद रहे। इसका खामियाजा लोगों को ही भुगतना पड़ा। हालांकि रविवार को प्रशासन की ओर से बाजार बंद रखने के निर्देश दिए गए थे, जिसके चलते नियमों का पालन भी दुकानदारों द्वारा किया गया, लेकिन इस दिन सफर करने वाले लोगों को एचआरटीसी की बस सेवा नाममात्र ही मिल पाई, जो बसें अपने निर्धारित रूट पर जा रही थीं, उन बसों में भी सवारी नाममात्र ही दिखाई दे रही थी। वहीं, बिलासपुर बस अड्डा प्रभारी कमलदेव ने बताया कि रविवार को कई रूट बंद रहे। 10 रूट्स पर ही बसें चलाई गई। उन्होंने कहा कि बसों में नाममात्र ही सवारी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App