ज्वेलर की आत्महत्या से कारोबारी निराश

By: स्टाफ रिपोर्टर- दौलतपुर चौक Nov 26th, 2020 12:12 am

दौलतपुर चौक में जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत, सुसाइड के केस बढ़ने से व्यापारियों में खौफ

 दौलतपुर चौक-इसे मानसिक तनाव कहें अथवा कारोबार में मंदी, बढ़ते आत्महत्या के मामलों सेव्यापारी वर्ग के साथ-साथ आमजनमानस भी दुःखी में है। गौर रहे गत सप्ताह 19 नवंबर को बबेहड़ में वेल्डर की दुकान चलाने वाले रायपुर के युवक द्वारा भी जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया था।

उक्त मामले की स्याही अभी सूखी ही नहीं थी कि बुधवार को एक ज्वेलर द्वारा अपनी ही दुकान पर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आने से सनसनी फैल गई। उक्त ज्वेलर ठीक ठाक रोजमर्रा की भांति अपनी दुकान पर पहुंचा और दुकान खोलकर अंदर काउंटर पर बैठ गया। कुछ देर बाद न जाने उसके मन में क्या आया कि उसने जहरीला पदार्थ निगल कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। ज्वेलर ने इतना घातक कदम क्यों उठाया, उक्त सवाल का जवाब पुलिस जांच के बाद मिलेगा, परंतु मानसिक तनाव के चलते सुसाइड की बढ़ती घटनाओं से हर कोई स्तब्ध है। कोरोना काल में इस तरह की घटनाएं नाजुक स्थिति को इंगित कर रही हैं और इससे बाहर निकलने हेतु प्रयास होने चाहिए। इसके लिए उच्च मनोबल एवं दृढ इच्छाशक्ति की जरूरत है। उधर, ज्वेलर एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र वर्मा ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। वहीं, व्यापार मंडल के प्रधान राजीव राजू, उपप्रधान सतीश शारदा, अरुण डोगरा, संदीप काकू, विक्रांत शर्मा ने गहरा दुःख व्यक्त प्रकट करते हुए,शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App