आधा फुट बर्फ  में लिए कोरोना सैंपल

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू Nov 29th, 2020 12:24 am

कड़ाके की ठंड के बीच टीम के साथ डटे हं डाक्टर मनोज

कुल्लू-जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के खंगसर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आधा फुट बर्फ में लोगों के कोविड-19 सैंपल लिए। सैंपल लेने के लिए टीम के साथ डाक्टर मनोज शामिल रहते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अभियान छेड़ा है। इससे पहले भी टीम ने कई जगह पहुंचकर कोविड सैंपल भरे। बर्फ के बीच कड़ाके की ठंड में टीम ने सैंपल लिए। लोगों को डाक्टर मनोज व उनकी टीम ने कोरोना से बचने के प्रति जाकरूक भी किया।

कोरोना पॉजिटिव आने पर सक्रंमित व्यक्ति के साथ उनके परिवारों को भी 14 दिनों तक होम आइसोलेट होना पड़ेगा। गाइड लाइन का पूरा पालन करना होगा। डा. ने लोगों से यह अपील भी की कि लोग अपने हाथों को भी हमेशा साफ रखें। अगर बाहर जाने पर किसी भी चीज को छूते हैं तो हाथ जरूर साफ करें। बाहर जाते समय सेनेटाइजर अपने पास जरूर रखें और घर पर साबुन का ही इस्तेमाल करें। गौर रहे कि गत पांच दिनों में भी डाक्टर मनोज व उनकी टीम बर्फबारी के बीच में भी लाहुल में विभिन्न गांव तक पहुंची, जहां पर बर्फबारी के बीच में भी टीम ने लोगों के सैंपल लिए। अपनी जान की भी परवाह किए बिना जिला लाहुल-स्पीति की अगर बात करे तो यहां स्वास्थ्य विभाग की फिल्ड की टीम काफी बेहतर कार्य कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App