कोरोना से मंडी के तीन और की मौत, 61 नए मामले

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-मंडी Nov 24th, 2020 12:22 am

करसोग, सरकाघाट और सुंदरनगर के तीन लोगों ने तोड़़़ा दम, जिला में अब 72 लोगों की कोरोना से मौत

मंडी-मंडी जिला में कोरोना हर रोज अब लोगों की जान लेने लगा है। तीन और कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई है। मंडी जिला में अब 72 कोेरोना संक्रमित मरीज अपनी जान से हाथ धो चुके हैं। जिला में इस समय कोरोना के कुल मामले 5556 को पहुंच गए हैं, जबकि 1013 भी एक्टिक केस हैं और 4481 लोग जिला में कोरोना से मुक्त हो चुके हैं।  उधर, सोमवार को जिला में कोरोना संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए हैं। इसमें रेट टैस्ट के जरिये 41 लोग, ट्रूनेट के जरिये 7 और पीसीआर लैब टैस्ट में 13 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। करसोग तहसील के चुराग गांव 45 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पाजिटिव होने के बाद 18 नवंबर को नेरचौक मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया था, लेकिन उनकी 22 नवंबर की शाम को मौत हो गई। इसी तरह से सुंदरनगर के अप्पर बहली के 68 वर्षीय कोरोना पाजिटिव बुर्जुग का भी कोविड 19 अस्पताल नेरचौक मेडिकल कालेज में ईलाज चल रहा था।

इन्हें सात नवंबर को मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया था, लेकिन कई कोशिशों के बाद भी इनकी जान नहीं बचाई जा सकी और 22 नवंबर की रात इनकी भी मौत हो गई है। सोमवार को नबाही पंचायत के एक 54 साल के व्यक्ति ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दम तोड़ दिया है। इन्हें 9 नवंबर को नेरचौक मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया था। वहीं नेरचौक मेडिकल कालेज में ही कुल्लू शालिड गांव के भी 75 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुर्जुग की मौत हो गई है। सोमवार को 61 नए मामले में अकेले मंडी शहर में व आसपास के क्षेत्र को मिला कर बीस से अधिक मामले सामने आए हैं। मंडी शहर में सोलीखडड में दो, लोहर समखेतर में चार, एसबीआई बैंक मंडी, सूहड़ा मोहल्ला, जोनल अस्पताल स्टाफ, पैलेस कॉलोनी, थनेहड़ा मोहल्ला, बगला मोहल्ला, टारना रोड, रवि नगर, जेल रोड़ और महाजन बाजार में एक एक मामला सामने आया है। पंडोह क्षेत्र मंे तीन और टांडू क्षेत्र मंे दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बल्ह, जोगिंद्रनगर उपमंडल, सरकाघाट उपमंडल और करसोग उपमंडल के तहत भी कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले हैं। सीएमओ मंडी डा. जीवानंद ने तीन लोगों की मौत और नए मामले आने की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App