नोटिस की हार्ड कॉपी भी दे विभाग

By: नगर संवाददाता-ऊना Nov 25th, 2020 12:22 am

जिला ऊना टैक्सेशन बार एसोसिएशन ने बुलंद की आवाज

ऊना-जिला ऊना टैक्सेशन बार एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को सोमभद्रा कैफे ऊना में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ट ने की, जबकि जिला आयकर अधिकारी मोहम्मद सुलेमान व इन्कम टैक्स इंस्पेक्टर पवन विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान बार एसोसिएशन के सदस्यों ने कार्यक्षेत्र में आ रही समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।

जिलाध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ट ने कहा कि आयकर विभाग द्वारा ऑनलाइन फेसलेस इन्कम टैक्स को लागू किया है, जो कि अच्छी बात है, लेकिन इसमें कुछ परेशानियां भी आ रही है। उन्होंने कहा कि सब कुछ ऑनलाइन होने के कारण नोटिस के बारे में पता नहीं चलता है कि नोटिस आखिर कहां पर है। ऐसे में विभाग से मांग उठाई है कि ऑनलाइन के साथ-साथ पहले की भांति पेपर नोटिस भी दिया जाए, ताकि नोटिस के बारे पता चल पाए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन फेसलेस इनकम टैक्स विभाग का अच्छा प्रयास है, इससे पार्दर्शिता आती है, लेकिन इसमें कुछ दिक्कत आ रही है। ऐसे में समस्याओं को लेकर सीबीडीटी के चेयरमैन सहित फाइनेंस मिनिस्टर को ज्ञापन भी भजेंगे। उधर, जिला आयकर अधिकारी मोहम्मद सुलेमान व इन्कम टैक्स इंस्पेक्टर पवन ने सदस्यों द्वारा कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि विभाग की ओर से ऊना जिला टैक्सेशन बार एसोसिएशन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा समय-समय पर आवश्यक सहयोग किया जाएगा।  विनेद, राधे श्याम, एमएल लोहिया, सुरेंद्र कपूर, नीतिश जैन, बलराम सेखड़ी, विकेश चेतल, दीपक शर्मा, राजेश, सुनील कुमार, नवनीत शर्मा, रविंद्र कुमार शर्मा, शिवलट्ठ, अमन राणा सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App