फील्ड असिस्टेंट-अकाउंट्स क्लर्क बनने को उमड़ी भीड़

By: कार्यालय संवाददाता— हमीरपुर Nov 9th, 2020 12:02 am

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा रविवार को फील्ड असिस्टेंट और अकाउंट्स क्लर्क की लिखित परीक्षा सुबह व शाम के सत्र में हमीरपुर व शिमला जिला में आयोजित की गई। रोजगार को लेकर अभ्यार्थियों में भी खासा उत्साह देखा गया। फील्ड असिस्टेंट पोस्ट कोड 766 की लिखित परीक्षा सुबह दस से 12 बजे तक हमीरपुर व शिमला जिला के आठ परीक्षा केंद्र में आयोजित की गई। इसके लिए 1500 के करीब अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इसी तरह अकाउंट्स क्लर्क पोस्ट कोड 767 की परीक्षा भी दो से चार बजे तक हमीरपुर व शिमला जिला के दस परीक्षा केंद्रों में ली गई। लिखित परीक्षा के लिए 1600 के करीब अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे।

परीक्षा केंद्रों में लिखित परीक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए थे, ताकि कोई भी अभ्यर्थी कोरोना की चपेट में न आ सके। अभ्यर्थियों की सबसे पहले गेट पर थर्मल स्कैनिंग की गई। उसके बाद हाथ सेनेटाइज करवाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा हॉल में बिठाया गया था। हालांकि संडे के चलते अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में काफी मशक्कत झेलनी पड़ी। लोकल रूट की अधिकतर बसें गायब रहीं। ऐसे में अभ्यर्थियों को टैक्सियों के जरिए ही परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना पड़ा। वहीं कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि फील्ड असिस्टेंट और अकाउंट्स क्लर्क की लिखित परीक्षा सुबह व शाम के सत्र में हमीरपुर व शिमला जिला में आयोजित की गई। दोनों परीक्षाओं के लिए 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App