रामगढ़ में पहाड़ी तले पिसी चार कारें

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा Nov 29th, 2020 12:23 am

चंबा-पनेला मार्ग के किनारे खड़ी थी कारें; बड़ा हादसा टला, दीवार भी दरकी

चंबा-शहर के रामगढ़ मोहल्ले में टीबी अस्पताल के समीप शनिवार सवेरे पहाड़ी से अचानक भारी-भरकम चट्टानें गिरने से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस घटना में चंबा-पनेला मार्ग के किनारे खड़ी चार कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके साथ ही मार्ग के निचले हिस्से में स्थित स्वास्थ्य विभाग की आवासीय कालोनी की एक दीवार भी दरक गई। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त मार्ग से कोई व्यक्ति नहीं गुजर रहा था। अन्यथा इस घटना में जानी नुकसान की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता था। पुलिस ने घटना की इत्ल्ला रपट रोजनामचे में डाल दी है। शनिवार सवेरे टीबी अस्पताल के समीप ऊपरी हिस्से में निर्माणाधीन सडक के दौरान हुई कटिंग कार्य के चलते अचानक पहाड़ी दरक गई। देखते ही देखते भारी भरकम चटटानों का गिरने का सिलसिला आरंभ हो गया। चट्टानों की चपेट में आने से ब्रजेश्वरी माता मंदिर की रेलिंग टूटने के साथ ही चार कारें भी चपेट में आ गई।

चट्टान गिरने के कारण जद में आई एक कार मार्ग से नीचे जा लुढ़की। इसी बीच मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। जनसाली वार्ड की पार्षद सीमा कश्यप, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और पुलिस टीम भी मौके पर पहंुच गई। पुलिस ने चट्टानें गिरने से क्षतिग्रस्त कार मालिकों के नाम व पते दर्ज करने के अलावा आवासीय कालोनी की दरकी दीवार का निरीक्षण भी किया। इसी बीच नायब तहसीलदार चंबा संदीप कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने इस घटना को लेकर सडक निर्माण कार्य में जुटे ठेकेदार को तलब किया है। उधर, जनसाली वार्ड की पार्षद सीमा कश्यप ने बताया कि मौके का दौरा कर स्थिति का जायजा ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना प्रशासन को भी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार को भी एहतियात के साथ काम करने को कहा है, जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुर्नावृत्ति न हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App