Weather Forecast : हिमाचल प्रदेश में तीन दिन बारिश-बर्फबारी

By: स्टाफ रिपोर्टर — शिमला Nov 25th, 2020 12:08 am

प्रदेश में आने वाले तीन दिन तक मौसम खराब रहने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शिमला में भी बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में बारिश का भी पूर्वानुमान लगाया है। पिछले कुछ दिन से हिमाचल में लगातार मौसम खराब बना हुआ है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। दिन के समय भी लोग घरों के भीतर ही दुबक कर रहने को मजबूर हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 26 नवंबर तक इसी तरह मौसम खराब रहेगा। इसके बाद मौसम साफ रह सकता है। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति व कुल्लू में लगातार मौसम खराब बना हुआ है। मंगलवार सुबह भी लाहुल व कुल्लू की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है।

 सोमवार रात को भी पहाड़ों में बर्फबारी हुई थी। रोहतांग दर्रा में 50 सेंटीमीटर, बारालाचा में 60, कुंजुम दर्रा में 45 सेंटीमीटर, जलोड़ी दर्रा में 25 सेंटीमीटर, सोलंगनाला में 10 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है। कई जगह शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ गया है। वहीं कल्पा, हंसा में 10 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है। केलांग में तीन और शिलारो में एक सेंटीमीटर बर्फ गिरी है। खदराला में भी छह सेंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ है। कई जिलों में बारिश भी हुई है। मनाली में 22 मिमी, निचार में 19 मिमी, भरमौर में 17 मिमी, जुब्बल 16, वांगटू 15, सयोबाग 11, सराहन आठ, रिकांगपिओ सात, भुंतर में छह, कोटखाई में तीन मिलीमीटर बारिश हुई है।

कहां, कितना रहा तापमान

जिला वार तापमान की बात करें, तो शिमला का न्यूनतम तापमान 6.3, धर्मशाला का 6.6, ऊना का 9.8, नाहन का 11.5, केलांग का माइनस 2.7, सोलन का 7.0, कांगड़ा का 10.4, मंडी का 8.0, बिलासपुर में 11.0, हमीरपुर में 10.8, चंबा में 9.0, कुफरी का 2.4 डिग्री दर्ज किया गया है। शिमला का अधिकतम तापमान 12.2, धर्मशाला का 13.4, ऊना का 21.0, नाहन का 19.2, सोलन का 18.6, कांगड़ा का 21.6, बिलासपुर का 19.5, हमीरपुर का 19.2, चंबा का 17.8, केलांग का माइनस 0.8 डिग्री दर्ज किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App