होस्टल बंद, अध्यापकों के घर में रहकर परीक्षाएं दे रहीं डाइट जुखाला की प्रशिक्षु लड़कियां

By: स्टाफ रिपोर्टर - जुखाला Nov 30th, 2020 4:00 pm

जुखाला — प्रदेशभर में डीएलएड की परीक्षाए चली हुई है, लेकिन कोरोना के चलते प्रदेशभर में डाइट के होस्टल बंद है। इसकी वजह से डीएलएड परीक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना उन प्रशिक्षुओं को करना पड़ रहा है, जो दूसरे जिला से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। ऐसी ही समस्या जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान जुखाला के प्रशिक्षुओं के सामने आई।

ऐसे में डाइट के प्रधानाचार्य राकेश पाठक ने इन छात्राओं की समस्या को समझते हुए इनका सहारा बने। प्रधानाचार्य लगातार जुखाला क्षेत्र से शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों से इस विषय में बात करते रहे, जिसके बाद कुछ सकरात्मक परिणाम सामने आए। इस दौरान दो अध्यापकों ने इस समस्या को समझते हुए हामी भरी कि वह चार-चार लड़कियों की अपने घरों में रहने की और खाने की व्यवस्था कर देंगे और यह सब व्यवस्था वह नि:शुल्क करेंगे। अब राहत की बात यह है कि ये लड़कियां इन अध्यापकों के घरों में रह कर अपनी वार्षिक परीक्षा दे रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App