आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बोले, टेस्ट चैंपियनशिप से अबतक टेस्ट क्रिकेट को नहीं मिला बढ़ावा

By: एजेंसियां — दुबई Nov 30th, 2020 4:15 pm

दुबई — अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नवनियुक्त चैयरमैन ग्रेग बारक्ले का मानना है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से अबतक टेस्ट क्रिकेट को कुछ खास बढ़ावा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से अभी इतना लाभ नहीं मिला है जितना सोचा गया था। आईसीसी चेयरमैन के इस बयान से इस चैंपियनशिप के भविष्य पर संशय पैदा हो गया है। बारक्ले ने कहा कि कोरोना महामारी का असर भी इस चैंपियनशिप पर पड़ा है।

बारक्ले ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से टेस्ट क्रिकेट को कुछ खास बढ़ावा मिला है। कोरोना से चैंपियनशिप की कमियां उजागर हुई है जो मामले पहले भी थे। टेस्ट चैंपियनशिप कराने का उद्देश्य टेस्ट क्रिकेट में रुचि जगाना था। उन्होंने कहा कि एक आर्दशवादी दृष्टिकोण से देखें तो इसके कई फायदे होंगे, लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं। मुझे नहीं लगता कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ने अबतक वो हासिल किया है, जिसकी उम्मीद थी। उल्लेखनीय है कि आईसीसी ने हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक आबंटन प्रणाली में बदलाव किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App