ज्वालामुखी मंदिर में पंचभीष्म का समापन

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो—ज्वालामुखी Nov 30th, 2020 12:32 am

भक्तों ने गौरीकुंड में स्नान और बेड़े तार कर मां ज्वाला से लिया आशीर्वाद

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में रविवार को पंच भीष्म पर्व के समापन मौके पर भक्तों ने परंपरागत गौरीकुंड में अपने परिवार सदस्यों के नाम पर पानी में बेड़े तारे और स्नान ध्यान कर मां ज्वालामुखी का आशीर्वाद प्राप्त किया। पांच दिन तक भक्तों ने ज्वालामुखी मंदिर व अन्य छोटे-छोटे मंदिरों में दीप जलाए और घर में सुख-शांति, समृद्धि और परिजनों की दीर्घायु, निरोग जीवन के लिए प्रार्थना की। पंच भीष्म पर्व में देवियों के दर्शन का बहुत महत्त्व होता है और पांच दिन तक मंदिरों में काफी रौनक रहती है दूर-दूर से भक्तजन यहां पर आकर मां का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

गौरीकुंड में अपने परिजनों के नाम के बेड़े पानी मे छोड़ते हैं और मां का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। रविवार को पंच भीष्म पर्व के समापन मौके पर बहुत लोगों ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई और परिजनों के नाम के बेड़े गौरीकुंड में तारे और स्नान ध्यान कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर अधिकारी तहसीलदार जगदीश शर्मा ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध मंदिर न्यास द्वारा किए गए थे यात्रियों को सोशल डिस्टेंस में मंदिर में परिक्रमा मार्ग से ले जाकर मां के दर्शन करवाए जा रहे हैं सेनेटाइजर का जगह-जगह प्रबंध किया गया है और पूरी एहतियात के साथ सुरक्षाकर्मियों की देखरेख में यात्रियों को मुख्य मंदिर तक पहुंचाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App