जेबीटी भर्ती पर फैसला आज हाई कोर्ट में

By: कार्यालय संवाददाता — मंडी Nov 4th, 2020 12:06 am

जेबीटी भर्ती मामले को लेकर चार नवंबर को प्रदेश उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी। बीते महीने तीन दिन सुनवाई होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि उच्च न्यायालय द्वारा बुधवार को होने वाली सुनवाई में अंतिम फैसला सुनाया जाएगा। जेबीटी डीएलएड संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक विनीत शर्मा  सहित विनोद कुमार, रमेश कुमार, कृष्णा देवी, संजय कुमार, मीना देवी, कांता देवी, साहिल, सुरेश कुमार, विनय कुमार, सुरभि व नवीन कुमार का कहना है कि सरकार ने जेबीटी के 1225 पद भरने के लिए बीते वर्ष हरी झंडी दे दी थी, लेकिन अभी तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है।

 उन्होंने कहा कि जेबीटी का प्रशिक्षण इस उम्मीद के साथ किया था कि प्रशिक्षण पूरा करते ही स्कूलों में सेवा करने का मौका मिलेगा, लेकिन प्रशिक्षण के दस वर्ष बाद जेबीटी प्रशिक्षुओं को सरकार नौकरी नहीं दे पाई है। उन्होंने बताया कि मोर्चा को माननीय उच्च न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि बुधवार को होने वाली सुनवाई जेबीटी के पक्ष में फैसला सुनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेबीटी भर्ती में बीएड धारकों को अस्थाई राहत देने के चलते भर्ती प्रक्रिया लटक गई थी, लेकिन अब प्रदेश सरकार द्वारा जेबीटी पदों के लिए सिर्फ जेबीटी डीएलएड अभ्यर्थी को ही पात्र बनाने की हरी झंडी दे दी है, जिससे अब मोर्चा को पूरी उम्मीद है कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा बुधवार को जेबीटी के पक्ष में फैसला सुनाकर हजारों अभ्यर्थियों को राहत प्रदान की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App