कंगना की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक

By: मुंबई। Nov 26th, 2020 12:05 am

मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के खिलाफ  कंगना रणौत की याचिका पर बांबे हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। हाई कोर्ट ने अभिनेत्री कंगना रणौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दे दी है, लेकिन राजद्रोह के मामले में दोनों को आठ जनवरी को मुंबई पुलिस के सामने पेश होना होगा। बता दें कि अभिनेत्री कंगना रणौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने सोमवार को बांबे हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ  मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध किया था, जिस पर मंगलवार को सुनवाई हुई। यह प्राथमिकी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए समाज में नफरत और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के आरोप में दर्ज की गई है।

फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने, सांप्रदायिक तनाव भड़काने के आरोप में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस के समक्ष सोमवार या मंगलवार को पेश होने के लिए सम्मन भेजा था, जिसके खिलाफ  कंगना ने बांबे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की थी। कंगना और उनकी बहन को इससे पहले 26 और 27 अक्तूबर तथा नौ और 10 नवंबर को पुलिस के समक्ष हाजिर होने के लिए सम्मन भेजा गया था। उन्होंने तब अपने वकील के माध्यम से कहा था कि वे अपने भाई की शादी के लिए हिमाचल प्रदेश में 15 नवंबर तक व्यस्त रहेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App