खड़ामुख -होली रोड पर गिरी आफत, मौसम खुलते ही दरकने लगे पहाड़, चट्टानें गिरने से डंगा गिरा

By: स्टाफ रिपोर्टर — भरमौर Nov 27th, 2020 2:00 pm

भरमौर — मौसम के खुलते ही भरमौर में पहाड़ोंं के दरकने का दौर आरंभ हो गया है। शुक्रवार सुबह खड़ामुख होली मार्ग पर गरोला के पास झिरडू मोड़ पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरक गया, जिस कारण सड़क का एक बड़ा हिस्सा विशालकाय चट्टानों के नीचे दफन हो गया है, साथ ही इसी मार्ग पर ज्यूरा के पास सड़क का डंगा गिर गया। लिहाजा रोड़ पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ गई है और यात्री भी बीच राह में फंस गए है।

नतीजतन सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी है। उधर, होली घाटी से कांगड़ा जिला और चंबा की ओर जाने वाली बसें भी बीच राह में फंसी हुई है। हालांकि ज्यूरा के पास दरके डंगे से हल्के वाहनों की आवाजाही हो रही है। कुल मिलाकर क्षेत्र में बारिश के दौर से निजात मिली, तो अब पहाड़ों के दरकने से लोगों की मुशिकलें बढ़ गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App