कुल्लू में बनेगा 100 बिस्तर का कोविड डेडिकेटिड ब्लॉक, प्लान तैयार, लाहुल-स्पीति को भी सुविधा

कुल्लू — तीन जिलों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने वाले क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में कोविड डेडिकेटिड ब्लॉक तैयार होगा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ पर जिला प्रशासन कुल्लू ने एक प्लान तैयार कर दिया है। इस प्लान के तहत लाहुल-स्पीति जिला के लोगों को भी यहीं पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। ब्लॉक की कैपेस्टी को बढ़ाने के प्लान पर जिला प्रशासन ने मुहर लगा दी है और कुछ दिन बाद डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर को लेकर कार्य आरंभ होगा।
कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए प्लान में कुल 200 बिस्तरों की क्षमता डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर बनाने का खाका तैयार हुआ है। पहले चरण में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 100 बिस्तरों का डीसीएचसी ब्लॉक बनाया जाएगा। इसके बाद भी अगर जरूरत पड़ती है, तो 100 और बिस्तरों का डीसीएचसी कुल्लू में प्रावधान किया जाएगा। सेंटर में मरीजों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाएगा। स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।