मनाली-लाहुल ने ओढ़ी चांदी की चादर

By: निजी संवाददाता-मनाली Nov 27th, 2020 12:34 am

पिछले चार दिनों से जारी लगातार मौसम के खराब होने के चलते अब यहां लाहुल सहित मनाली में भी बर्फबारी शुरू हो गई है। मनाली की पहाडि़यों सहित मनाली बाजार ने भी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। जिलाभर में जारी बारिश व बर्फबारी के बाद से ठंड काफी अधिक बढ़ गई है। लोग पिछले पांच दिनों से घरों के अंदर दुबक कर रहने को मजबूर हैं। ठंड इतनी अधिक है कि बाहर निकलने पर लोग बीमार भी पड़ रहे हैं। वहीं, गत बुधवार देर रात को  लाहुल-स्पीति में भी जमकर बर्फबारी हुई, जहां पर कई संपर्क मार्ग में कट चुके हैं।

वहीं, गुरुवार को कुछ देर के लिए मौसम रुका रहा, जहां बर्फबारी व बारिश न होने पर लाहुल में केलांग मुख्यालय से प्रशासन की ओर से सिसू गांव से आगे तक जेसीबी के सहारे से बर्फ को कई जगह पर साफ भी किया गया। उधर, मनाली में भी बर्फबारी से सैलानी काफी खुश हैं। बर्फबारी घाटी के किसान व बागबान भी काफी खुश हैं। बारिश न होने के चलते खेतों में भी सूखा पड़ गया था। यह बर्फ अगले सीजन तक लंबे समय तक टिक जाती है। ऐसे में सैलानी रोहतांग दर्र सहित पर्यटन स्थलों में जाकर बर्फ में खेलने का आनंद लेते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App