मंडी की श्वेता शर्मा के हाथों में जादू

By: कार्यालय संवादादाता — नेरचौक Nov 13th, 2020 12:06 am

बग्गी की बेटी जबरदस्त स्कैच आर्टिस्ट, शानदार डांसर

बल्ह घाटी के बग्गी गांव की श्वेता शर्मा बहुमुखी प्रतिभा की धनी है। शूलिणी यूनिवर्सिटी से 2019 मे बीटेक की पढ़ाई पूरी करने बाली श्वेता इलुस्ट्रेशन आर्ट, मंडेला आर्ट, सिंपल स्कैच और डिटेल स्कैच मे जान डाल देती है। उसके आर्ट और स्कैच से नजर ही नहीं हट पाती और ऐसा लगाता है उसके बनाए चित्र और स्कैच अभी बोल उठेंगे। इसके अलावा श्वेता एक बहुत ही अच्छी डांसर भी है और वह राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक परफार्म कर चुकी है। सबसे बड़ी बात यह है कि वह डांस की कोई ट्रेनिंग भी नहीं लेती है। श्वेता का झुकाव आर्ट की ओर कैसे हुआ इसके बारे में उसका कहना है कि अपने पापा की ड्राइंग देखकर और उनके बचपन के ड्रांइग के शौक की कहानियां सुनकर उसका भी आर्ट की तरफ झुकाव हुआ।

 श्वेता के पापा इंजीनियर अश्वनी शर्मा निरंमड मे लोक निर्माण विभाग मे सिविल इंजीनियर हैं, जबकि माता सविता शर्मा गृहस्थ के कार्यों को लेकर ब्लौक से सिविल इंजीनियर के पद को छोड़ चुकी हैं। श्वेता अब तक इलुस्ट्रेशन व मंडेला आर्ट तथा सिंपल और डिटेल स्कैच में करीब तीन सौ के आसपास चित्र बना चुकी है। उसके आर्ट की गेएटी थियेटर में प्रदर्शनी भी लगनी थी, लेकिन कोरोना का संकट आने के कारण यह प्रदर्शनी नहीं लग पाई। अब निकट भविष्य यह प्रदर्शनी लगेगी। श्वेता हर रोज आर्ट को अपना समय देती है। श्वेता का कहना है कि आर्ट और डांस उसके शौक है, जबकि एक अच्छी सिविल इंजीनियर बनना उसका सबसे बड़ा सपना है और लक्ष्य भी है। श्वेता का कहना है कि सिविल इंजीनियर के तौर पर वह अपने प्रदेश और देश के लिए निर्माण के क्षेत्र मे नई टेक्नोलॉजी, कम लागत और बेहतरीन गुणवत्ता के मिश्रण का काम करना चाहती हैं। श्वेता का कहना है कि कोरोना काल मे तनाव से बचने के लिए आर्ट जैसे विषयों में समय देने से बहुत लाभ मिलता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App