एमबीबीएस रिजल्ट में चमका मिनर्वा

By: स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवीं Nov 27th, 2020 12:33 am

नीट परीक्षा के आधार पर मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा जारी प्रथम वरियता सूची में मिनर्वा संस्थान घुमारवीं के मेधावी होनहारों ने शानदार प्रदर्शन किया है। संस्थान के 18 विद्यार्थी एमबीबीएस के लिए चयनित हुए हैं। मिनर्वा संस्थान के विद्यार्थियों अन्नया ठाकुर, प्रियंका व विवेक कुमार का चयन आईजीएमसी शिमला, सिमरन ठाकुर व मधू का चयन आरपीजीएमसी टांडा जिला कांगड़ा, तन्वी, अंशिका, सुजाता व शौर्य राना का चयन एलबीएसजीएमसी नेरचैक जिला मंडी, कुमारी अंशिका, अन्नय मुनी, आर्यन चंदेल, अदिति सिंह व आरूष का चयन आरकेजीएमसीए हमीरपुर, कनिश्का, सुप्रिया व अकिंता चंदेल का चयन जेएलएनजीएमसीए चंबा तथा अंजलि धीमान का चयन वाईएसपीजीएमसी नाहन जिला सिरमौर में हुआ है।

इस अवसर पर मिनर्वा संस्थान के संस्थापक व संयोजक प्रवेश चंदेल व मिनर्वा स्टडी सर्किल के मुख्य प्रबंधक राकेश चंदेल ने सभी चयनित अभ्यर्थियों, उनके माता-पिता व संस्थान के समस्त अध्यापकों तथा अन्य कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की और सब का मिनर्वा संस्थान से जुड़ने और कार्यप्रणाली पर विश्वास व्यक्त करने के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल भी संस्थान से दो दर्जन से अधिक बच्चों का चयन विभिन्न बहुप्रतिष्ठित मेडिकल कालेज में हुआ था। बता दें कि इस साल की जेईई परीक्षा के आधार पर इसी संस्थान के दस बच्चों का चयन विभिन्न एनआईटी में हो चुका है। वर्चुअल पलेटफार्म पर सबको संबोधित करते हुए मिनर्वा कोचिंग संस्थान के मुख्य प्रबंधक राकेश चंदेल ने आशा व्यक्त की है कि अभी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा जारी होने वाली दूसरी वरियता सूची या फिर आखिरी वरियता सूची में मिनर्वा संस्थान के दो से तीन अन्य विद्यार्थियों का चयन इन्हीं में से किसी भी एमबीबीएस कालेज में हो सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App