मुख्यमंत्री ने कुल्लू को दीं करोड़ों की सौगात, शिक्षा मंत्री ने जताया आभार

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो— कुल्लू Nov 30th, 2020 5:20 pm

कुल्लू — शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों की विकास परियोजनाओं के वर्चुअल उद्घाटन व शिलान्यास करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कुल्लू जिला के विकास को लेकर काफी संवेदनशील हैं और इस साल जिला का कई बार दौरा कर चुके हैं। जब-जब भी वह जिला के दौरे पर आते हैं करोड़ों की विकास परियोजनाएं यहां के लिए देते हैं। बता दें कि जिला में सीएम जयराम ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के लिए 73 करोड़ की परियोजनाओं के वर्चुअल शिलान्यास व उद्घाटन किए। इसके उपरंात उन्होंने शमशी में कुल्लू के लिए 13 करोड़ तथा मनाली में 64 करोड़ की विकास परियोजनाओं को क्षेत्र की जनता को समर्पित किया और कई परियोजनाओं के शिलान्यास किए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App