नौकरी छोड़ अपनाया स्वरोजगार तीन लोगों को दिया काम

By: कार्यालय संवाददाता— जोगिंद्रनगर Nov 11th, 2020 12:01 am

पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर, 15 सालों का लंबा कार्य अनुभव, लेकिन बावजूद इसके घर वापसी कर स्वरोजगार के माध्यम से आगे बढ़ने की जिद्द। बस जुवां पर एक ही लक्ष्य घर लौटकर कुछ ऐसा करना, जिससे वह न केवल अपने घर पर, बल्कि स्वरोजगार से जुड़कर आर्थिकी को एक नई दिशा व ऊर्जा भी मिले। इन्हीं कुछ सपनों को लेकर मंडी जिला के जोगिंद्रनगर के चौगान (मचकेहड़) निवासी 41 वर्षीय कपिल सूद ने गेस्ट हाउस कम रेस्तरां खोलकर यह साबित कर दिया कि हिमाचल का युवा महज डिग्रियां हासिल कर नौकरी के माध्यम से ही नहीं, बल्कि स्वरोजगार अपनाकर भी आगे बढ़ने में सक्षम है। कपिल सूद के इस सपने को हकीकत बनाने में प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना ने बड़ी भूमिका अदा की।  इस बारे में कपिल सूद से बातचीत की गई, तो उनका कहना है कि मार्च, 2018 में उन्होंने घर वापसी की तथा स्वरोजगार शुरू कर आगे बढ़ने का निर्णय लिया।

 उन्होंने पैराग्लाइडिंग साइट्स बीड़-बिलिंग घाटी के समीप मचकेहड़ में बिलिंग विस्टा नाम से गेस्ट हाउस कम रेस्तरां खोलने का कार्य शुरू कर दिया। कपिल सूद के इस सपने को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना ने न केवल एक नई दिशा दी, बल्कि वह वे सब करने में कामयाब हो पाए, जिसे वह करना चाहते थे। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के माध्यम से उन्हें सरकार की ओर से 21 लाख रुपए का कर्ज स्वीकृत हुआ। इसी आर्थिक मदद की बदौलत उनके गेस्ट हाउस में सभी सुविधाओं से युक्त जहां सात डीलक्स कमरे, 50 लोगों के लिए एक बड़ा डाइनिंग हॉल बना। उनका कहना है कि उनके गेस्ट हाउस से बिलिंग घाटी का आंखों को सुकून प्रदान करने वाला नयनाविभोर दृश्य पर्यटकों को बेहद आकर्षित करता है। इसके अलावा स्थानीय लोग भी जन्मदिन एवं सेवानिवृत्ति की पार्टियां भी यहां करना पसंद करते हैं। उन्होंने गेस्ट हाउस में तीन अन्य स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्रदान किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App