नौकरी के लिए आज आएं मंडी

By: कार्यालय संवाददाता— मंडी Nov 9th, 2020 12:02 am

आईटीआई में महावीर स्पिनिंग कंपनी लेगी कैंपस इंटरव्यू, 150 महिला-पुरुषों का करेगी चयन

नामी महावीर स्पिनिंग कंपनी सोमवार को आईटीआई मंडी में कैंपस इंटरव्यू करने जा रही है। कंपनी बेरोजगारों को नौकरी की सौगत देने जा रही है। कंपनी कैंपस इंटरव्यू में 150 पुरुष व महिलाओं का चयन करेगी। बता दें कि महावीर स्पिनिंग मिल्ज टेक्सटाइल डिवीजन द्वारा कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। महावीर स्पिनिंग मिल्स एक कपड़ा विनिर्माण संयंत्र है। महावीर स्पिनिंग मिल्स में करीब 1500 कर्मचारी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महावीर स्पिनिंग मिल्स के लिए मानकों के अनुसार करीब 150  पुरुष और महिला उम्मीदवारों की आवश्यकता है। कैंपस इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 28 वर्ष व योग्यता 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए।

 साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा प्रथम महीने 7200 रुपए, दूसरे व तीसरे महीने 7700 रुपए और उसके बाद 9150 वेतन दिया जाएगा। कंपनी द्वारा पीएफ, ईएसआईसी सुविधाओं के लिए कटौती की जाएगी।  चयनित अभ्यर्थी एक साल में 15 ईएल ले सकता है। श्रमिकों को कंपनी में कार्य करने के पांच वर्ष या उससे अधिक समय तक कार्य करने तथा एक वर्ष में कम से कम 240 दिन उपस्थिति होने पर नियमानुसार ग्रेच्युटी भुगतान का नियम भी है। यह भुगतान उसे नौकरी छोड़ने पर दिया जाता है। महावीर स्पिनिंग मिल्स में कैंटीन और लड़के और लड़कियों के लिए छात्रावास भी हैं।  लेडीज, ऑफिसर्स, होस्टल वार्डन, केयर टेकर और लेडीज सिक्योरिटी गार्ड उनकी मदद और सहायता के लिए उपलब्ध हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App