नौणी विश्वविद्यालय में स्नातक कार्यक्रम के लिए चयनित सूची जारी

By: नौणी। Nov 9th, 2020 12:02 am

डा. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी ने बीएससी औद्योनिकी, बीएससी वानिकी और बीटेक जैव प्रौद्योगिकी में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए सामान्य और स्व-वित्तपोषण सीटों के लिए चयनित उम्मीदवारों की कालेज और कार्यक्रम अनुसार सूची जारी कर दी है। चयनित उम्मीदवारों की सूची, छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय को भेजे गए काउंसिलिंग प्रफॉर्मा के आधार पर तैयार की गई है। चयनित उम्मीदवारों को 9-12 नवंबर के बीच, कालेजों के संबंधित बैंक खातों में एडिमशन फीस जमा करने की सलाह दी गई है।

 छात्रों को विश्वविद्यालय अधिसूचना में उल्लिखित कालेजों के ईमेल एड्रेस पर बैंक रसीद नंबर/ ऑनलाइन जमा की गई फीस का स्क्रीनशॉट भेजना होगा। तारीख के भीतर एडिमशन फीस न जमा करने पर एडिमशन के लिए दावा रद्द कर दिया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई विस्तृत अधिसूचना को पढ़ने की सलाह दी गई है। इस अधिसूचना में रियायती एडिमशन फीस, सभी कालेजों के ईमेल और बैंक अकाउंट नंबर सहित अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App