पाकिस्तान टीम का एक और सदस्य संक्रमित, अबतक सात पॉजिटिव, दस दिसंबर से टी-20 मैच

By: एजेंसियां — क्राइस्टचर्च Nov 28th, 2020 2:31 pm

क्राइस्टचर्च — न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम का एक और सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है। इसे लेकर अबतक टीम के सात सदस्य इस महामारी की चपेट में आए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गुरुवार को बताया था कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के छह सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। आइसोलेशन में रह रहे पाकिस्तान के कुछ सदस्यों ने पहले दिन प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पाकिस्तानी टीम को जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल तोडऩे पर अंतिम चेतावनी दी थी।

सरफराज अहमद, रोहेल नजीर, नसीम शाह, मोहम्मद अब्बास आबिद अली और दानिश अजीज के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए गए थे, जबकि सातवें सदस्य की पहचान नहीं बताई गई है। इनके अलावा आइसोलेशन के तीसरे दिन कराए गए टेस्ट में टीम के अन्य सदस्यों का नतीजा नेगेटिव आया है।

टीम को अभी दो टेस्ट और कराने होंगे जो आइसोलेशन के छठे तथा 12वें दिन कराए जाएंगे। इस टेस्ट में पास होने के बाद टीम को क्वारंटाइन से बाहर आने की इजाजत दी जाएगी। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 10 दिसंबर से तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App