पोस्ट ग्रेजुएशन कार्यक्रम को सात तक करें अप्लाई

By: नगर संवाददाता— धर्मशाला Nov 3rd, 2020 12:01 am

शिक्षा सत्र 2020-2021 के प्रवेश फार्म जमा करवाने की तिथि अब सात नवंबर तक बढ़ा दी गई है। जिन छात्रों ने एमए संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र, एमकॉम तथा एमएससी गणित में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला में प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन किया था, वे छात्र उपरोक्त दर्शाए गए विषयों में अपना आवेदन सात नवंबर सायं पांच बजे तक निदेशक, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केंद्र खनियारा धर्मशाला के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। जिन छात्रों ने एमबीए तथा एलएलबी (तीन वर्षीय) विषयों में प्रवेश परीक्षा दी थी, वे छात्र भी प्रवेश परीक्षा में अर्जित किए गए अंकों की प्रति सहित सात नवंबर सायं पांच बजे तक फार्म जमा करवा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त एमएससी भू-गर्भ विज्ञान तथा पीजीडीसीए में शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश भी योग्यता के आधार पर ही किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन सात नवंबर सायं पांच बजे तक निदेशक, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केंद्र खनियारा, धर्मशाला के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। सभी आवेदनकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त सभी विषयों में आवेदन फार्म के साथ स्नातक विषय की तृतीय वर्ष/छठे सेमेस्टर की प्रति सीजीपीए सहित लगाना अनिवार्य होगी। अन्यथा फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन विषयों में प्रवेश लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी क्षेत्रीय केंद्र की वेबसाइट से विवरणिका तथा प्रवेश हेतु फार्म डाउन लोड कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App