रामपुर में रैपिड टेस्ट में आई 39 की रिपोर्ट पॉजिटिव

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रामपुर बुशहर Nov 30th, 2020 12:21 am

रामपुर में रविवार को मुख्य बाजार सहित आसपास के लोगों के रैपिड टेस्ट लिए गए। ये टेस्ट रामपुर के लोक निर्माण विभाग पार्क में लिए गए। कोरोना टेस्ट के चलते कुल 166 लोगों के टेस्ट हुए। इनमें स्थानीय व्यापारियों के अलावा आसपास के क्षेत्रों से भी लोग शामिल हैं। सुबह दस बजे से टेस्ट प्रकिया शुरू की गई, जो दोपहर तीन बजे तक चली। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा. राजस्वी आजाद, डा. कपिल शर्मा, बीएमओ रामपुर डा. राकेश नेगी और अन्य चिकिसकों की देखरेख में टेस्ट किए गए।

तहसीलदार रामपुर कुलताज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को कुल 166 लोगों के टेस्ट किए गए। जिसमें से 115 लोगों के रेपिड टेस्ट किए गए और कुल 39 लोग पॉजिटिव आए हैं। इसमें से 51 लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट लेकर शिमला जांच के लिए भेज दिए गए हैं। जिनकी रिपोर्ट सोमवार को आएगी। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव आए लोगों को दवाएं देकर और जरूरी एहतिहात बरतने की हिदायतें देकर घरों में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी पार्क में टेस्ट प्रक्रिया जारी रहेगी। हर दुकानदार और उनके कर्मचारियों को टेस्ट करवाना अनिवार्य किया गया है। सभी लोगों को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए अपने टेस्ट करवाने के लिए आगे आना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App