संघर्ष समिति की गुहार, कांग्रेस विधानसभा में उठाए बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे का मामला

By: राजू धलारिया, नेरचौक Nov 30th, 2020 6:00 pm

राजू धलारिया, नेरचौक
मंडी में प्रस्तावित हवाई अड्डे के विरोध में बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर से पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी की अगवाई में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस अध्यक्ष को बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व संबंधित केंद्रीय मंत्रियों सहित राज्य के मुख्य सचिव और निर्देशक पर्यटन को कई बार ज्ञापन भेजे, लेकिन सरकार किसानों की अनदेखी करते हुए एयरपोर्ट पर लगातार एकतरफा आगे बढ़ रही है।

यहां पर 3500 बीघा उपजाऊ जमीन उजड़ेगी। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इसके बावजूद भी सरकार बल्ह के किसानों को उजाडऩे पर तुली हुई है और कौडिय़ों के भाव जमीन लेना चाहती है। संघर्ष समिति ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से आग्रह किया कि इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App