सरकारी-निजी शिक्षण संस्थानों का आबंटन

By: धर्मशाला। Nov 11th, 2020 12:01 am

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन सत्र 2020-2022 के लिए सरकारी डाइट तथा निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में डीएलएड सीईटी-2020 की परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार प्रवेश हेतु काउंसिलिंग प्रक्रिया के अंतर्गत प्रथम चरण में मैरिट क्रमांक-1850 तक के लिए लगभग 1200 सीटों को वरीयता के आधार पर सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों का आबंटन किया जा चुका है।

बाकी रिक्त सीटों के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया चल रही है। जिन अभ्यार्थियों को सीटों का आबंटन किया गया है, उन्हें बोर्ड कार्यालय से प्रवेश हेतु पत्र भेजे जा चुके हैं। अभ्यर्थी आबंटित सरकारी डाइट तथा निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में जाकर निर्धारित समयावधि में प्रवेश ले सकते हैं, जिसकी सूची बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App