विश्व में संक्रमितों की संख्या 6.16 करोड़ के पार, कितनों की गई जान, जानने के लिए पढ़ें यह खबर

By: एजेंसियां — वाशिंगटन/रियो डि जेनेरो/नई दिल्ली Nov 28th, 2020 2:10 pm

वाशिंगटन/रियो डि जेनेरो/नई दिल्ली
विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 6.16 करोड़ से अधिक हो गई है और इस महामारी से अब तक 14.42 लाख से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 6,16,45,535 लोग संक्रमित हुए हैं और 14,42,664 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में अब तक 1.30 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 2,64,858 मरीजों की मौत हुई है। भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 41,322 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 93.51 लाख के पार पहुंच गई। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 87.59 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 485 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,36,200 हो गया है। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4.54 लाख है।

ब्राजील में कोरोना संक्रमितों के मामले में तीसरे स्थान पर और इससे मुक्ति पाने और मृतकों के आंकड़े में दूसरे स्थान पर है। इस देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 62.38 लाख से पार हो गई है, जबकि 1,71,974 लोगों की मौत हो चुकी हैं। फ्रांस में करीब 22.48 लाख लोग प्रभावित हैं और 51,999 मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 21.96 लाख को पार कर गई है और अब तक 38,175 लोगों की मौत हो गई है।

स्पेन में इस महामारी से अब तक 16.28 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 44,668 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन में अब तक 15.93 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 57,648 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में करीब 15.38 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 53,677 लोगों की मौत हुई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक 14.07 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 38,216 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 12.90 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 36,214 लोगों ने जान गंवाई है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक 10.78 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 104,242 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में करीब 10.38 लाख लोग आ चुके हैं तथा 16,011 लोगों की मौत हुई है। पोलैंड में संक्रमण के 9.58 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं तथा 16,147 लोगों की मौत हो गई है। पेरू में इस वायरस से अब तक 9.56 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 35,785 लोगों की मौत हो चुकी है।

ईरान में इस महामारी से अब तक 9.22 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 47,095 लोगों की मौत हो गई है। दक्षिण अफ्रीका में 7.81 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 21,378 लोग काल के गाल में समा गए हैं। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 7.12 लाख से अधिक हो गई है तथा 12,476 लोगों की मौत हो चुकी है। बेल्जियम में कोरोना से 5.70 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 16,339 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना से अब तक 5.48 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 13,191 लोगों की मौत हुई है।

चिली में कोरोना से 5.47 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 15,278 लोगों की मौत हुई है। इराक में संक्रमितों की संख्या 5.47 लाख से अधिक और मृतकों का आंकड़ा 12,167 तक पहुंच गया है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 5.22 लाख से अधिक हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 16,521 तक पहुंच गया है। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक करीब 3.92 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7,942 लोगों की मौत हो चुकी है।

कनाडा ने कोरोना के मामले में सऊदी अरब को पीछे छोड़ दिया है और यहां संक्रमितों की संख्या करीब 3.62 लाख हो गई, जबकि अब तक 11,916 लोगों की मौत भी हुई है। सऊदी अरब में भी अब तक कोरोना से 3.56 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 5,857 लोगों की मौत हो चुकी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App