जिला में याद किए संविधान निर्माता

अंबेडकर मिशन सोसायटी ने डाक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किए श्रद्धासुमन अर्पित
अंबेडकर मिशन सोसायटी चंबा की ओर से संविधान दिवस के मौके पर गुरुवार को लखदाता मंदिर पार्क के परिसर में स्थित संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान डा. भीमराव अंबेडकर के संविधान निर्माण में अहम भूमिका का उल्लेख भी किया गया। श्रद्धांजलि समारोह के दौरान सदर विधायक पवन नैयर, भरमौर के विधायक जियालाल कपूर, जिला मार्केट कमेटी चेयरमैन डीएस ठाकुर व एससी एसटी निगम के उपाध्यक्ष जयसिंह ने विशेष तौर से उपस्थिति दर्ज करवाई। अंबेडकर मिशन सोसायटी के प्रधान शिवकरण चंद्रा ने कहा कि हर वर्ष 26 नवंबर को संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद किया जाता है।
उन्होंने कहा कि 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान को स्वीकृत किया गया था। यह संविधान 26 जनवरी 1950 को प्रभाव में आया था। भारतीय संविधान के अंबेडकर मुख्य वास्तुकार थे। उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर को मजबूत व एकजुट भारत के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि देश की सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान भारतीय संविधान है। इस मौके पर अंबेडकर मिशन सोसायटी के महासचिव योगेश अहीर, प्रेस सचिव विशाल सुशील सूर्या, अनूप राही, प्रो. अविनाश, हरिशरण भट्ट, सुधन, सुधीर व शमशेर भट्ट आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह में मिठाई भी बांटी गई।