आंकड़े सामने हैं, फिर कांग्रेस का दुष्प्रचार कैसे

By: जिला संवाददाता — कांगड़ा Dec 3rd, 2020 12:01 am

सरकार की लापरवाही और अफलातून फैसलों से आज हिमाचल कोरोना की बढ़ती दर में पूरे देश मे शिखर पर पहुंच गया है। आंकड़े और स्थिति सबके सामने है, फिर भी मुख्यमंत्री कहते हैं यह कांग्रेस पार्टी का दुष्प्रचार है। पूर्व मंत्री जीएस बाली ने बयान जारी करते हुए कहा है कि जब रैलियां की जा रही थीं, घूम-घूमकर प्रदेश में शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा था, बेवजह भीड़ इकट्ठी की जा रही थी, तब भी हम विपक्ष के रूप में आगाह करते रहे कि सरकार खुद कोरोना प्रसारण का माध्यम न बने, ऐसी स्थिति पैदा न करे। श्री बाली ने कहा कि जब जागरूक रहने का समय था, तब स्थिति को पकड़ में रखने का समय था।

जब धीरे-धीरे स्थिति कंट्रोल से बाहर हो रही थी, तब रोकथाम के स्टेप लेने की जगह  मुख्यमंत्री कहते थे कि हम बाकी राज्यों से बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि आज जब राष्ट्रीय आंकड़े हिमाचल की स्थिति दर्शा रहे हैं, तो मुख्यमंत्री कहते हैं यह कांग्रेस का दुष्प्रचार  है। श्री बाली ने कहा कि सुबह से शाम नहीं होती, पर फैसले बदल जाते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App