अन्ना ने दी अनशन करने की धमकी, सरकार के खिलाफ क्यों रहे मोर्चा जानेें खबर में

By: एजेंसियां — नई दिल्ली Dec 15th, 2020 12:55 pm

नई दिल्ली — देश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने किसानों की समस्याओं को लेकर अनशन करने की धमकी दी है। श्री हजारे ने कृषि मंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि पांच फरवरी, 2019 को कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह तथा कई अन्य नेताओं के आग्रह पर अपना अनशन समाप्त कर दिया था। उन्हें लिखित आश्वासन दिया गया था, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है ।

अब वह कहीं भी और किस समय अनशन शुरू करेंगे, सरकार को इसकी जानकारी दे दी जाएगी। श्री हजारे ने कहा कि कृषि मूल्य आयोग को निर्वाचन आयोग जैसा संवैधानिक दर्जा देकर पूरी स्वायत्तता देना, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार कृषि उपज का मूल्य सी2+50 निर्धारित करना, फल, सब्जी और दूध के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करना, किसानों को कर्जा मुक्त करने के बारे में उपाय करना, आयात-निर्यात नीति तय करना, आधुनिक तकनीकी कृषि औजार तथा पानी बचाने के लिए ड्रिप इरिगेशन, स्प्रिंकलर इरिगेशन जैसे साधनों पर 80 प्रतिशत अनुदान लागू करना इन सभी मांगों पर विचार कर सही निर्णय लेने के लिए एक उच्चाधिकार समिति तुरंत गठित करने का आश्वासन दिया गया था।

समिति में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री, नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद, समेत अन्य अन्य सदस्य होंगे। यह समिति 30 अक्तूबर, 2019 से पहले अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि इस कमेटी के रिपोर्ट के तहत केंद्र सरकार उपरोक्त मुद्दों पर उचित कार्रवाई करेगी इस प्रकार का लिखित आश्वासन पांच फरवरी, 2019 को कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रालेगणसिद्धी में आकर लिखित दिया था।

इसका अभी तक पालन नहीं हुआ। इसलिए पांच फरवरी, 2019 का रुका हुआ अनशन फिर से शुरू करने की सोच शुरू हो गई है। जल्द ही अनशन कहां और कब करना है, तिथि तय होने के बाद लिखकर आपको अवगत करूंगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App