बिलासपुर में कोरोना के 60 नए केस

By: कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर Dec 5th, 2020 12:30 am

जिला में तैनात एक न्यायाधीश भी आए संक्रमण की चपेट में, 1450 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

जिला में लगातार हो रहे कोरोना ब्लास्ट ने जिला को हिलाकर रख दिया गया है। पूरा जिला इस समय संक्रमण की चपेट में है। एक ओर जहां कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर अब जिला में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं लगातार बढ़ रही हैं। एक अनुमान के अनुसार अब जिला के अधिकतर क्षेत्रों में कोरोना वायरस फैल चुका है। लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। सैंपल रिपोर्ट सामने आने के बाद लोग सकते में आ जाते हैं। जानकारी के अनुसर जिला बिलासपुर के अंतर्गत शुक्रवार को एक साथ 60 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं जिला में एक न्यायाधीश भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। नए मामले आने के बाद अब जिला में 1450 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 60 नए मामले सामने आए हैं। इसमें तलाई में 48 वर्षीय, 20 वर्षीय, 40 वर्षीय, 42 वर्षीय, 62 वर्षीय, 16 वर्षीय, 16 वर्षीय, 17 वर्षीय, भगेड़ में 54 वर्षीय, 63 वर्षीय, पांच वर्षीय, बल्हसीणा में 12 वर्षीय, 52 वर्षीय, 42 वर्षीय, बलोह के फगोग में 19 वर्षीय, मलारी में सात वर्षीय, 50 वर्षीय, 43 वर्षीय, 23 वर्षीय, 30 वर्षीय, पंजतैहण में 62 वर्षीय, सोसन में 10 वर्षीय, डुंगलू में 25 वर्षीय, छह वर्षीय, 81 वर्षीय, 29 वर्षीय, 52 वर्षीय, सोहारी 65 वर्षीय, 22 वर्षीय, 43 वर्षीय, बाड़ी में 73 वर्षीय, 48 वर्षीय, 72 वर्षीय, बड़ोटा में 50 वर्षीय, चुराड़ी में 20 वर्षीय, 50 वर्षीय, 48 वर्षीय, 47 वर्षीय, 67 वर्षीय, एसीसी बरमाणा में 34 वर्षीय सहित अन्य गांव के लोग संबधित है। उधर, इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश दरोच ने बताया कि लगातार नए मामले आ रहे हैं। अब जिला में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1450 पहुंच गई है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि लोग सरकार, प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App