कांग्रेस में साख बचाने को आधारहीन बयानबाजी

By: कार्यालय संवाददाता — पालमपुर Dec 6th, 2020 12:01 am

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयानों पर दुख जताते हुए कहा कि मुकेश अग्निहोत्री की कांग्रेस में गिरती साख व कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई की वजह से आधारहीन बयानबाजी कर रहे हैं, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष का यह बयान कि प्रदेश सरकार उन्हें नेता विपक्ष के पद से हटाना चाहती है, तथ्यों से परे है। उन्होंने कहा कि जनता ही सर्वोपरि होती है और वही तय करती है कि कौन किस पद पर बैठेगा।

 यदि प्रदेश की जनता ने चाहा, तो कांग्रेस वर्षों तक विपक्ष में ही रहेगी और भाजपा तो चाहेगी कि मुकेश अग्निहोत्री ही वर्षों तक नेता विपक्ष रहें। उमेश दत्त ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री यह न भूलें कि मुख्यमंत्री 1998 से लगातार हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य हैं और हिमाचल प्रदेश के दमदार नेता के रूप में पूरे देश में उनकी पहचान है। उमेश दत्त ने कहा कि जहां जयराम ठाकुर सरल वह संवेदनशील हैं, वहीं अपनी मेहनत से प्रदेश को विकास के शिखर की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App