डैथ कम रिटायरमेंट ग्रेच्युटी की अधिसूचना जारी करें

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो - शिमला Dec 4th, 2020 12:01 am

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष विनोद कुमार व पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के हिमाचल प्रदेश प्रभारी ने संयुक्त तौर पर सचिवालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) प्रबोध सक्सेना से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एक मांगपत्र उन्हें सौंपा। इस दौरान उन्होंने डीसीआरजी (डैथ कम रिटायरमेंट ग्रेच्युटी) की अधिसूचना को जारी करने की मांग को प्रमुखता से उठाया।

इसके अलावा केंद्र की वर्ष 2009 की अधिसूचना को प्रदेश में लागू करने पर कार्य करने का भी आग्रह है। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष व पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राज्य प्रभारी एलडी चौहान ने चेताया है कि सरकार इन मांगों पर कार्रवाई करें, अन्यथा पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा व अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ को कोई कठोर कदम उठाने को मजबूर होगा।  महासंघ ने अतिरिक्त मुख्यसचिव वित्त से मांग की है कि विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री ने 15-5-2003 से सितंबर, 2017 के बीच सेवानिवृत्त व मृत्त कर्मियों के लिए डीसीआरजी लागू करने की घोषणा की थी। उन्होंने इस घोषणा पर तुरंत अधिसूचना जारी करने का आग्रह किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App