देश में रिकवरी दर 94 फीसदी से पार, कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तीसरे दिन रहे 40 हजार से नीचे

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली Dec 3rd, 2020 12:06 am

देश में कोरोना को मात देने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि से इसकी दर 94 प्रतिशत से अधिक हो गई है, वहीं सक्रिय मामलों की दर भी गिरकर साढ़े चार प्रतिशत पर आ गई। कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तीसरे दिन 40 हजार से नीचे रहे। इससे पहले सोमवार को 38,772 और मंगलवार को 31,118 मामले आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 36,604 नए मामले सामने आए।

इस दौरान इस महामारी को 43,062 ने मात दी। नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले 6959 कम हुए। इसी अवधि में 501 और मरीजों की मौत हो गई। देश में रिकवरी दर बढ़कर 94.03 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर कम होकर 4.51 प्रतिशत पर आ गई है, जबकि मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

अमरीका में एक सप्ताह में 10 हजार की मौत

वाशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से गंभीर रूप से जूझ रहे अमरीका में हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं और पिछले एक सप्ताह के दौरान ही कोरोना संक्रमण से करीब 10 हजार लोगों की मौत हुई है। अमरीका में कोरोना से अब तक 2.70 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमरीका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 1.37 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमरीका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमरीका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,70,481 पहुंच गई है, जबकि संक्रमितों की संख्या  1,37,09,452 हो गई है।

अमरीका का न्यूयार्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयार्क में कोरोना संक्रमण के कारण 34,662 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 17,083 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 19,275 लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में इसके कारण 22,114 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App