चुनाव आयोग ने कल बुलाई बैठक

By: विशेष संवाददाता—शिमला Dec 2nd, 2020 12:01 am

रोस्टर बनने के साथ ही जारी हो जाएगी इलेक्शन की नोटिफिकेशन

विशेष संवाददाता—शिमला

पंचायतों की रोस्टर प्रक्रिया पूरी करने के साथ यहां पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की अधिसूचना भी जारी होगी। प्रदेश सरकार चुनाव के लिए तैयार है जिसे संवैधानिक बाध्यता को देखकर तय समय पर चुनाव करवाने का फैसला लिया है। इसे लेकर कैबिनेट में भी चर्चा हो चुकी है। पंचायतों में रोस्टर की प्रक्रिया इन दिनों चल रही है। सूत्रों के अनुसार  गुरुवार को राज्य चुनाव आयोग ने भी अपनी बैठक करनी है जिसमें भी पूरी प्रक्रिया पर चर्चा के बाद कोई अहम फैसला यहां पर लिया जा सकता है। प्रदेश में नई बनी 405 पंचायतों में चुनाव संबंधी प्रक्रिया अभी जारी है।

यह अंतिम चरण में है। एक सप्ताह के भीतर प्रदेश की सभी 3645 पंचायतों में सरकार सात दिनों के भीतर कभी भी रोस्टर को लागू कर सकती है। रोस्टर लागू होने के बाद राज्य चुनाव अयोग चुनाव की डेट घोषित कर देगा। सरकार भी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। नई पंचायतों के गठन से लेकर मतदाता सूची को तैयार करने का काम पूरा कर दिया गया है। अब रोस्टर को लागू करने की घोषणा शेष रह गई है। इधर, चुनाव आयोग ने भी चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बताते हैं कि मतदाता सूची का अंतिम ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। 12 से 18 दिसंबर तक चुनाव आयोग अंतिम मतदाता सूची जारी कर देगा। इस बीच चुनाव आयोग ने सभी उपायुक्तों को चुनाव सामग्री ले जाने का भी शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार पांच दिसंबर से जिलों को सामग्री जानी शुरू हो जाएगी। चुनाव आयोग ने वीरवार को जो बैठक बुलाई है उस बैठक में उस एसओपी पर भी चर्चा होगी, जो चुनाव के लिए बनाई गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App