Coronavirus: हिमाचल में 13 और मौतें, 803 नए संक्रमित, 578 से ज्यादा ने हराया कोरोना वायरस

By: विशेष संवाददाता — शिमला Dec 5th, 2020 12:10 am

शिमला हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को 13 और लोगों की मौत हो गई। वहीं, 803 नए संक्रमित दर्ज किए गए हैं। इनमें सबसे अधिक कोरोना के मामले शिमला जिला में आए हैं। यहां 235 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा कांगड़ा जिला में 147, मंडी में 110, बिलासपुर में 70, कुल्लू में 55, चंबा में 41, किन्नौर में 38, सोलन में 37, हमीरपुर मं 27, ऊना में 22, सिरमौर में 13 और लाहुल-स्पीति में आठ मामले आए। राज्य में संक्रमण से 698 मरीजों की मौत कोविड से हो चुकी है। अब तक 43500 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

इनमें 8300 सक्रिय मामले हैं,  शुक्रवार को कोरोना से 13 मौतें हुई हैं, इनमें शिमला में आठ, कुल्लू और कांगड़ा से दो-दो और एक मामला मंडी जिला से संबंधित था। इस दौरान 578 लोगों ने कोरोना को मात दी, जो कि राहत की बात है। मौत के मामलों में बिलासपुर के झगल की 80 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा है। कुल्लू के जगतसुख के 64 वर्षी पुरुष की नेरचौक में मौत हुई है। मंडी के घरड़ के 68 साल के पुरूष की भी नेरचौक में मौत हुई। ननखड़ी में जाहू के 75 साल के बुजुर्ग की आईजीएमसी में मौत हुई। वहीं, मंडी के बल्ह के 53 साल, शिमला के भट्टाकुफर के 60 साल, शिमला में 60 की महिला, 77 व 52 साल के व्यक्ति, कुल्लू से 58 साल व्यक्ति, कांगड़ा के 34 और 79 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            558531

कुल नेगेटिव           513862

कुल पॉजिटिव         43500

ठीक हुए             34458

उपचाराधीन           8300

कोरोना से मौत        698


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App